एलोवेरा से हटाएं चेहरे का कालापन


Remove facial blackness from aloe vera

एलोवेरा हमारे चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। यह हमारे चेहरे को निखार देने का काम करता है। अगर आप एलोवेरा जेल को इस तरीके से अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आप देखेंगे की 10 दिन में ही आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और आपके चेहरे पर हो रहा कालापन भी हट जाएगा।

एलोवेरा जेल और बादाम का तेल -

1- सबसे पहले आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल लें।

2- अब इसमें पांच बूंद बादाम तेल मिला लें।

3- इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगाएं।

4- हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।

5- ये प्रक्रिया दिन में दो बार करें।

6- आप देखेंगे 10 दिनों में आपके चेहरे का टेक्सचर बदलने

लग जाएगा।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen