मैंगो मिल्क शेक बनाने की विधि
on 14 May 2022 7:06 p.m., Concise by AwadheshPratapSingh
0
0
मैंगो मिल्क शेक बनाने की सामग्री
- 2 पके एवं कटे हुए पक्के आम
- 1/2 कप ठंडा दूध
- चीनी स्वादानुसार
- आइसक्रीम ( वैकल्पिक)
- बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
- आइस क्यूब्स
मैंगो मिल्क शेक बनाने की विधि
- सबसे पहले एक ब्लेंडर में कटे एवं पके हुए आम को डालें | उसमें स्वादानुसार चीनी , 1/2 कप ठंडा दूध एवं यदि चाहें तो आइसक्रीम भी डाल सकते हैं | साथ में दो - तीन आइस क्यूब्स भी डालें |
- सारी सामग्रियों को मिलाने के बाद ब्लेंडर ऑन करें जिससे उन्हें ठीक तरह से मिलाकर एक स्मूथ मिश्रण तैयार हो सके |
- अब तैयार हुए मिश्रण को एक जग में निकाल लें एवं दो अलग-अलग ग्लास में उन्हें डालें उसके ऊपर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालें एवं उन्हें परोस दें |