लेमन टी ( नींबू की चाय ) बनाने की विधि


Recipe of lemon tea.

लेमन टी बनाने की सामग्री
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • चाय पत्ती
  • स्वादानुसार चीनी
  • नींबू
लेमन टी बनाने की विधि
  • एक पैन में आवश्यकतानुसार पानी डालकर गैस पर गर्म होने हेतु रख दीजिए थोड़ा गर्म होने के बाद उसमें चाय पत्ती, स्वादानुसार चीनी डाल दीजिए एवं 3 से 5 मिनट तक उसे मध्यम आंच  पर उबलने हेतु रख दीजिए |
  • जब अच्छे से उबल जाए तो गैस बंद कर दीजिए एवं उसमें नींबू का रस निचोड़ कर मिला लें चाय को कप में छान लीजिए और परोसें |
BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen