कोल्ड कॉफ़ी बनाने की विधि
on 23 May 2022 2:24 p.m., Concise by AwadheshPratapSingh
0
0
कोल्ड कॉफी बनाने की सामग्री
- कॉफी पाउडर
- दूध
- पानी
- चीनी स्वादानुसार
- चॉकलेट सिरप
- आइस क्यूब्स
कोल्ड कॉफी बनाने की विधि
- एक ग्लास लें उसके अंदर के किनारों पर चॉकलेट सिरप थोड़ा-थोड़ा डाल लें एवं उसे घुमाकर थोड़ा फैला दें फिर उसे कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें उसके बाद कोल्ड कॉफी बनाने की आगे की विधि शुरू करें |
- एक कप में थोड़ा सा गर्म पानी लेकर उसमें आवश्यकतानुसार कॉफी पाउडर डाल दें एवं उसे अच्छे से फेंट लें |
- अब आवश्यकतानुसार चीनी, दूध , फेंटी हुई कॉफी एवं आइस क्यूब्स मिक्सर में डाल लें और झागदार कॉफी बनने तक उसे चलाएं उसके बाद उसे एक जग में निकाल कर रख दें एवं अब चॉकलेट सिरप लगे हुए ग्लास में तैयार कॉफी को डालकर परोसें |