ब्रेड रोल बनाने की विधि


Recipe of bread roll

ब्रेड रोल बनाने की आवश्यक सामग्री

  • 3 टी स्पून तेल
  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 टी स्पून बारीक कटी मिर्च
  • 3 टेबल स्पून स्वीट कॉर्न
  • 1/4 टीस्पून हल्दी
  • 3 टेबल स्पून मटर
  • 3 आलू उबला और मसला हुआ
  • 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टीस्पून अमचूर
  • 1/2 टीस्पून गरम मसाला
  • 3 टेबल स्पून कसा हुआ पनीर
  • 1/2 टीस्पून नमक
  • 2 टेबल स्पून बारीक कटा धनिया
  • 6 स्लाइस ब्रेड
  • तलने हेतु तेल


ब्रेड रोल बनाने की विधि :

  • 1 कढ़ाई में तेल गरम करें और एक बारीक कटा प्याज को हल्का भूरा होने तक तलें |
  • 1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट और कटी हुई मिर्च को डालें और अच्छे से मिलाएं |
  • 3 टेबल स्पून मटर और स्वीट कॉर्न को भी मिलायें  और उसे हल्का पकने तक उसे तलें |
  • मसले हुए आलू , पनीर और अन्य मसालों को भी अच्छे से मिलाएं और स्टफिंग को ठंडा होने के लिए रख दें |
  • ब्रेड स्लाइस को किनारे से काटें और पानी में हल्का सा डुबो कर निकाल लें और अतिरिक्त पानी निचोड़ दें |
  • स्टफिंग को स्लाइस पर रख उसे अच्छे से रोल करें और उसे गर्म तेल में सुनहरा भूरा होने तक मध्यम आंच पर तलें |
BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen