आवश्यक सामग्री:
रवा :३/४ कप
हरा धनिया:२ टेबल स्पून बारीक कटी हुई
प्याज : १/४ कप
हरी मिर्च:१टी स्पून
अदरक:१टी स्पून
मिर्च पाउडर:१/४ टी स्पून
हल्दी पाउडर:१/४ टी स्पून
हींग: १टी स्पून
नमक: स्वादानुसार
तेल : सेकने के लिए।
बनाने की विधि:
रवा चीला बनाने के लिएएक गहरे बाउल में रवा और ३/४ कप पानी मिलाकर उसका अच्छी तरह से फेंट ले ।
अब उसे कवर करके उसे ढक के रख दे ।
१/४ कप पानी के साथ अन्य सभी सामग्री डाल के अच्छी तरह से मिला ले।
एक नॉन स्टिक पैन गरम करे और बनाया हुआ घोल डालें और उसके आसपास थोड़ा तेल डालकर उसे पकने दे ।
दोनों तरफ से सुनहरा होने के बाद उसे गरमागरम चटनी के साथ परोसें।
                        
                        
                        
                        
 आलू पत्तागोभी की सब्जी
 पनीर भुर्जी
 केले की सब्जी
 गोभी कोरमा
 अंडे की सब्जी
 प्याज करेले की सब्जी
 विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
 दम गोभी
    Add DM to Home Screen