अयोध्या पहुंचे रामायण एक राम-सीता-लक्ष्मण


Ramayana reached Ayodhya a Ram-Sita-Laxman

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रामायण धारावाहिक के पात्र अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिक चिखलिया आज अयोध्या पहुंचे। टीवी के सीता-राम और लक्ष्मण को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। रामानंद सागर निर्देशित रामायण सीरियल में अरुण गोविल ने राम, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दीपिक चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था।अरुण गोविल ने अयोध्या में अपने सफर की छोटी सी झलक फैंस को दिखाई है। यहां पहुंचते ही उन्होंने मकर संक्रांति का प्रसाद खिचड़ी खाया। 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen