"होंठों की देखभाल: घरेलू उपाय जो आपके होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाएंगे"


"Lip care: home remedies that can make your lips pink and soft"

हमारे चेहरे की सुंदरता हमारे होठों से ही होती है। लेकिन कभी-कभी हमारे होंठ काले होने लगते हैं, जिससे कि हम लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि रात में आप अगर इस चीज को अपने होठों पर लगा लेते हैं, तो आपके होंठ नेचुरली गुलाबी हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं, कि आपको होठों पर क्या और कैसे लगाना है।

चीनी, शहद और नारियल का तेल -

1- इसके लिए आप एक चम्मच शहद लें, उसमें आधा चम्मच चीनी तथा एक चम्मच नारियल का तेल अच्छे से मिला लें।

2- यह आपका एक हफ्ते के लिए मिश्रण बनकर तैयार हो गया है। आप इस मिश्रण को किसी डिब्बी में स्टोर कर लें।

3- इस मिश्रण को रात के समय अपने होठों पर लगा लें और रात भर इसे अपने होंठों पर लगा रहने दें और सुबह उठ कर साफ कर लें।

4- इसी तरीके से इस मिश्रण को एक हफ्ते तक लगातार अपने होंठों पर लगाएं।

5- आपके होंठ का रंग बहुत ही जल्दी गुलाबी हो जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen