आवश्यक सामग्री:
- भिंडी : २कप (कटी हुई)
- तेल : २ चम्मच
- जीरा : १ छोटा चम्मच
- दही : १/४कप (फेंटा हुआ)
- नमक : स्वादानुसार
- प्याज : १ कटा हुआ
- अदरक हरी मिर्च की पेस्ट:१/२ चम्मच
- हल्दी पाउडर: १ चम्मच
बनाने की विधि:
- सबसे पहले कढ़ाई में तेल गरम कर के उसमें जीरा डालें और उसे 20 सेकंड तक भून ले।
- अब इसमें प्याज डालें और प्यास को 4 से 5 मिनट तक भूनें |
- फिर इसमें हल्दी पाउडर, अदरक, हरी मिर्च की पेस्ट और थोड़ा पानी डालकर 1 से 2 मिनट तक पकाएं।
- अब इसमें कटी हुई भिंडी और नमक डालकर थोड़ी देर तक पकाएं|
- भिंडी नरम होने के बाद उसमें फेंटा हुआ दही डाल दे और जब तक दही सूख ना जाए तब तक उसे चलाते रहें।
- अब इसका आनंद पराठे या चपाती के साथ ले।