नैचुरल तरीके से तैयार करें स्किन टोनर


Prepare skin toner in a natural way

आज की ब्यूटी टिप में हम आपको घर पर ही कुछ नैचुरल चीजों के इस्तेमाल से स्किन टोनर बनाने की विधि बताएंगे। 

इसके लिए आपको चाहिए- खीरा, ग्रीन टी बैग, एलोवेरा जेल और गुलाब जल। 

टोनर बनाने की विधि:

  • स्टेप 1-

सबसे पहले खीरे को ग्राइंडर में पीस लेना है। इसके बाद छन्नि की मदद से इसका पानी अलग कर दें। फिर टी बैग को एक गिलास गरम पानी में डालें। ग्रीन टी वाले पानी में खीरे के रस को मिला लें। 

  • स्टेप 2-

अब मिक्सचर में एलोवेरा जैल और गुलाब जल मिलाएं और इसे एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें।

अब इस टोनर को सुबह, शाम और रात में फेस पर अप्लाई करिए। यह टोनर आपकी स्किन को टाइट करेगा और दाग धब्बे से भी दूर रखेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen