आज की ब्यूटी टिप में हम आपको घर पर ही कुछ नैचुरल चीजों के इस्तेमाल से स्किन टोनर बनाने की विधि बताएंगे।
इसके लिए आपको चाहिए- खीरा, ग्रीन टी बैग, एलोवेरा जेल और गुलाब जल।
टोनर बनाने की विधि:
- स्टेप 1-
सबसे पहले खीरे को ग्राइंडर में पीस लेना है। इसके बाद छन्नि की मदद से इसका पानी अलग कर दें। फिर टी बैग को एक गिलास गरम पानी में डालें। ग्रीन टी वाले पानी में खीरे के रस को मिला लें।
- स्टेप 2-
अब मिक्सचर में एलोवेरा जैल और गुलाब जल मिलाएं और इसे एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें।
अब इस टोनर को सुबह, शाम और रात में फेस पर अप्लाई करिए। यह टोनर आपकी स्किन को टाइट करेगा और दाग धब्बे से भी दूर रखेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen