इन चीजों को इस्तेमाल करके तैयार करें होम मेड स्क्रब


Prepare home made scrub using these things

दोस्तों, फेस की स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ साथ उसकी सफाई भी बहुत जरूरी है। चेहरे को साफ करने के लिए ब्यूटीशियन भी स्क्रबिंग की सलाह देते है। इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार स्क्रब कर लेना चाहिए। 

स्क्रब करने से स्किन की डेड सेल्स हट जाती हैं। रोम छिद्रों को खोलने व ब्लड सिर्कुलेशन बढ़ाने के लिए स्क्रब एक अच्छा उपाय है।

इसे घर पर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री आपको घर पर ही मिल जाएगी।

सामग्री है- कॉफी व चीनी। 

  • इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। ध्यान रहे कि आप जो चीनी इस्तेमाल कर रहे हो उसमें चीनी के दाने महीन हों क्योंकि बड़े दाने त्वचा को नुकसान पहुँचा सकते हैं। 
  • अब इस मिक्सचर में कोई भी एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदे डालें। 
  • एसेंशियल ऑयल त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। आप लैवेंडर ऑयल या जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • आपका होम मेड स्क्रब तैयार है। आप इसको नहाते समय या स्किन क्लीनिंग रूटीन में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen