हेयर ग्रोथ के लिए ऐसे तैयार करें फर्मेंटेड राइस वॉटर


Prepare firmed rice water for hair growth

आज की ब्यूटी टिप में हम आपके लिए लेकर आये हैं फर्मेंटेड राइस वॉटर बनाने की विधि। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को रिपेयर भी करता है। आइए जानें इसे तैयार करने की विधि-

  • फर्मेंटेड राइस वॉटर तैयार करने के लिए आप ½ कप चावल लें। 
  • इनको अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
  • अब इनको एक बर्तन में 3 कप पानी के साथ उबालने के लिए रख दें। 
  •  15-20 मिनट तक चावल को अच्छी तरह पकने दें। 
  • अब चावल और पानी को अलग-अलग कर दें। 
  • इस चावल के पानी को 2-3 दिन के लिए रूम टेंप्रेचर पर रख दें। 

आपका फर्मेंटेड राइस वॉटर तैयार है। 

 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen