आज की ब्यूटी टिप में हम आपके लिए लेकर आये हैं फर्मेंटेड राइस वॉटर बनाने की विधि। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को रिपेयर भी करता है। आइए जानें इसे तैयार करने की विधि-
- फर्मेंटेड राइस वॉटर तैयार करने के लिए आप ½ कप चावल लें।
- इनको अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
- अब इनको एक बर्तन में 3 कप पानी के साथ उबालने के लिए रख दें।
- 15-20 मिनट तक चावल को अच्छी तरह पकने दें।
- अब चावल और पानी को अलग-अलग कर दें।
- इस चावल के पानी को 2-3 दिन के लिए रूम टेंप्रेचर पर रख दें।
आपका फर्मेंटेड राइस वॉटर तैयार है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen