आवश्यक सामग्री:
कच्ची मूंग फली :१कप
हल्दी पाउडर:१टी स्पून
नमक: स्वादानुसार
टमाटर :१/२ कप कटा हुआ
ककड़ी:१/२ कप कटा हुआ
प्याज :१/२ कप कटा हुआ
हरा धनिया:२टेबल स्पून बारीक कटी हुई
हरा मिर्च:१ टेबल स्पून
मिर्च पाउडर :१ टी स्पून
जीरा पाउडर:१ टी स्पून
चाट मसाला:१ टी स्पून
नींबू का रस :२ टी स्पून
सेव :२टेबल स्पून
अनार:२कप
बनाने की विधि:
पीनट चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में मूंग फली, हल्दी पाउडर, नमक और अच्छी तरह से पानी मिलाकर उसमे ३ सिटी होने तक प्रेशर कुक कर ले।
मूंग फली को छानकर ठंडा होने दे ।
फिर एक गहरी कटोरी में बाकी बची हुई सामग्री डाले और अच्छी तरह से मिला ले ।
और आपकी मूंग फली चाट तैयार है ।