घर पर रखी चीजों से करें पेडीक्योर


Pedicure with some things kept at home

चेहरे की तरह ही हमें पैरों की भी देखभाल करनी चाहिए। आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप घर की ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से पैडीक्योर कर सकते हैं। 

आइये जानें कैसे करें घर पर पैडीक्योर:

  • बेसन और दही से- बेसन और दही का गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसमें नींबू की कुछ बूंदे डालें। अब इस पेस्ट को पैरों पर लगाएँ। कुछ देर रखने के बाद पैरों को धो लें। 
  • चीनी और नींबू से- चीनी को पहले हल्का पीस लें। फिर इसमें नींबू का रस मिलाएँ। इससे पैरों पर स्क्रब करें। फिर पैर धो लें व पैरों पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएँ। 
  • ओट्स और दही से- ओट्स और दही का मिश्रण एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। एक बाउल लें। इसमें दही, ओट्स और नींबू का रस एक साथ मिलाएँ। अब इसको पैरों पर लगाएँ। थोड़ी देर लगा रहने दें व उसके बाद हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen