पोटैटो बास्केट
on 8 Dec 2020 4:34 p.m., Concise by Kajalmishra
0
0
आवश्यक सामग्री:
- 2 बड़े आलू
- 1 बड़ा चम्मच मैदा
- नमक आवश्यकतानुसार
- तलने के लिये तेल
भरावन की सामग्री:
- 1 उबला आलू
- 1 प्याज़
- ½ शिमला मिर्च
- ¼ कप गाजर के टुकड़े
- ½ कप पनीर के टुकड़े
- ½ छोटा चम्मच चिली सौस
- 1 छोटा चम्मच नमक
- ½ कप उबली सेवँई
- ½ छोटा चम्मच तेल
बनाने की बिधि:
- आलू कद्दूकस करे और इसमें नमक और मैदा मिलायें।
- अब स्टीम बाउल में आलू को बाउल का शेप दें व दूसरे बाउल से प्रेस करके डीप फ्राई करे।
- इस प्रकार आप के 2 - 3 पोटैटो बास्केट तैयार हो जायेंगे।
- अब तेल गरम करके प्याज़ भुने अब इसमें शिमला मिर्च व गाजर डाल कर 2 मिनट तक भूनें।
- शिमला मिर्च व गाजर भूनने के बाद अब इसमें आलू, पनीर व उबली सेवँई मिलायें और 1 मिनट तक भूनें।
- अब नमक , चिली सौस अच्छी तरह मिलायें व आँच से उतार क़र ठण्डा करें।
- अब इस भरावन को पोटैटो बास्केट में डाल कर परोसें।