पपीता में हैं स्किन को हेल्दी बनाने के गुण


Papaya has the properties of making the skin healthy

जी हाँ दोस्तों, पपीते के सेवन से आपके पाचन संबंधी परेशानियों से तो निजात मिलती ही है बल्कि यह आपके स्किन को भी बहुत फायदा पहुँचाता है। 

आज के इस ब्यूटी टिप्स के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पपीते को स्किन केयर के लिए कैसे इस्तेमाल करें। 

दोस्तों अगर आप पपीता खाते हैं तो ये आपके पेट के बहुत से विकारों को दूर कर देता है और पेट सही है तो इसका सीधा असर आपके फेस पर स्वतः पड़ने लगता है। इसमें पपाइन मौजूद होता है जो स्किन को चमकदार बनाता है। 

आइये जाने पपीते से बने कुछ फेस पैक बनाने के तरीके:

1- दूध पपीते से बना फेस पैक- पपीते को अच्छी तरह मैश करें। इसमे दूध मिलाकर फाइन पेस्ट बनाये व चेहरे पर लगाएँ। 15-20 मिनट सूखने दें। फ़िर चेहरा ठंडे पानी से धो लें। अच्छे रिज़ल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। 

2- मुल्तानी मिट्टी पपीते का फेस पैक- इसको बनाने के लिए पपीते को अच्छे से मैश करें। फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं व पेस्ट बनकर चेहरे पर लगाएँ। सूखने पर चेहरा धो लें। 

3- हल्दी पपीते से बना फेस पैक- पपीते को मैश करके इसमें हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं व इसको चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें। सूखने पर चेहरा धो लें। 

दोस्तों उपरोक्त फेस पैक्स के इस्तेमाल से आपको चमकदार व साफ त्वचा मिल सकती है। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen