पंजाबी आलू
on 18 Dec 2020 6:01 p.m., Concise by Kajalmishra
0
0
आवश्यक सामग्री:
- आलू : २ कप टुकडे किए हुए
- जीरा : १ चम्मच
- नींबू का रस: १ १/२ चम्मच
- तेल : ३ बड़े चम्मच
- हरी मिर्च का पेस्ट: १ छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर: १ चम्मच
- हरा धनिया: २ बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ
- नमक: स्वादानुसार
बनाने की विधि:
- पंजाबी आलू बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई गैस पर चढ़ा कर उसमें तेल डालें |
- तेल गरम होने के बाद उसमें जीरा डाले |
- जब वह चटक जाए तो उस में आलू डाल कर उसे १०-१५ मिनिट तक पकाएं ।
- आलू पकने के बाद उसमें नींबू का रस, हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर, हरा धनिया और नमक डालकर उसे 2 से 3 मिनट तक और पकाएं । ।
- अब उसे गरमागरम परोसें ।