आवश्यक सामग्री:
- 300 ग्राम पनीर
- 4 टुकड़ा चीज़
- 2 ब्रेड पीस
- ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर
- धनिया पत्ती बारीक कटी हुयी
- 4 छोटे चम्मच मैदे का घोल
- ब्रेड का चूरा
- आवश्यकतानुसार नमक
- तलने के लिये तेल
बनाने की बिधि:
- पनीर व चीज़ को कस लें।
- ब्रेड के किनारे के टुकड़ो को निकाल कर ब्रेड को भुरभुरा कर लें।
- अब भुरभुरे ब्रेड को पनीर व चीज़ में डालें।
- नमक , धनिया पत्ती और काली मिर्च डाल क्र मिश्र्ण को मिलायें।
- इसको कटलेट का आकार दे कर मैदे के घोल में लपेटें।
- इसको ब्रेड के चूरे में रोल कर के डीप फ्राई करें और किचन पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल सोख ले।
- इसको सॉफ्ट ड्रिंक और चटनी के साथ परोसें।