पनीर अफ़गानी


Paneer Afghani

आवश्यक सामग्री:

  • पनीर - 250 ग्राम
  • दही - 1 कप
  • अदरक लहसुन का पेस्ट -2 स्पून 
  • लहसुन की कली - 5-6
  • प्याज 2
  • काजू - 5-6
  • हरी धनिया - 3 टेबल स्पून 
  • हरी मिर्च - 2
  • काली मिर्च पाउडर - 1 स्पून 
  • नमक - स्वाद अनुसार 
  • कसूरी मेथी - ½ स्पून
  • खड़ा गरम मसाला - 1 स्पून
  • तेल - आवश्यकता अनुसार

बनाने की विधि:

  • पनीर को एक इंच क्यूब में काट लें।
  • अदरक लहसुन का पेस्ट, काली मिर्च, नमक, थोड़ा हरा धनिया डालकर उसको मैरीनेट कर 15 मिनट रख दें।
  • एक पैन में तेल गरम कर उसमें प्याज, लहसुन और काजू को हल्का सा फ्राई करें।
  • ठंडा होने पर उसको मिक्सर में एक कप दही के साथ पीस लें।
  • अब पैन में एक चम्मच तेल डालकर पनीर के टुकड़ों को हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें और निकाल कर रखें।
  • उसी पैन में तेल डालकर खड़े मसालों को डालें। मसाले चटकने लगे तो दही प्याज वाला मिक्सचर डाल दें।
  • बारिक कटी हुई हरी मिर्च, कसूरी मेथी, स्वाद अनुसार नमक और आवश्यकता अनुसार थोड़ा पानी मिला कर 8 से 10 मिनट पकने दें।
  • पनीर को उसमें डाल कर ऊपर से हरे धनिए से गार्निश करें।

आपका पनीर अफ़गानी तैयार है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen