पालक आलू और मूंगफली के कबाब
on 7 Dec 2020 10:51 a.m., Concise by Kajalmishra
0
0
आवश्यक सामग्री:
- 1 गड्डी पालक
- 2 कप आलू उबले व कसे हुए
- ½ कप मूँगफली भुनी और कुटी हुयी
- 3 बड़े चम्मच बेसन
- धनिया पत्ती बारीक कटी
- ½ चम्मच अदरक का पेस्ट
- 1 कप ब्रेड का चूरा
- आवश्यकतानुसार नमक
- तलने के लिये तेल
बनाने की बिधि:
- पालक को उबाल कर पीस लें।
- अब इसमें आलू, मूंगफली, बेसन, धनिया पत्ती और अदरक डाल कर अच्छी तरह से गूंथ लें।
- अब इसकी टिकिया बना कर , ब्रेड के चूरे में रोल कर तल लें।
- इसको टमाटर की चटनी के साथ बरगर में डाल कर भी खा सकते हैं अथवा ब्रेड बटर के साथ लंच बॉक्स में भी पैक कर सकतें हैं।