प्याज से होगा बालों का झड़ना बंद


Onion will stop hair loss

बालों के लिए प्याज के फायदे जितने भी बताओ उतने कम है, प्याज हमारे बालों के लिए एक जादूगर का काम करता है। यह हमारे बालों से रूखेपन को दूर करता है और हमारे बालों का झड़ना रोकता है। साथ ही हमारे बालों की जड़ों को मजबूती व पोषण देता है। आईए जानते हैं कि प्याज को किस तरीके से बालों में लगाना है।

प्याज को लगाने का तरीका -

1- सबसे पहले एक या दो प्याज ले, और इसे पीस कर इसका रस निकाल लें।

2- प्याज के रस को एक कटोरी में लें।

3- अपनी उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों में प्याज के रस को लगाएं।

4- हफ्ते में तीन बार प्याज के रस को अपने बालों में लगाएं।

5- बहुत जल्दी ही आपके बालों का झड़ना खत्म हो जाएगा और साथ ही नए बाल निकलना भी शुरू हो जाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen