आजकल दुनिया में हाइड्रा फेशियल काफी कमाल कर रहा है जिसका मेन इंग्रेडिएंट है हाइलेरोनिक्स एसिड जो कि ये दावा करता है कि आपकी स्किन पर 72 घंटे तक मॉइश्चर को लॉक कर सकता है और स्किन की यूथफुलनेस को बरकरार करता है। अगर आपकी स्किन पर डार्क सर्कल, अन इवन टोन आने लगा है तो आपके डर्मेटोलॉजिस्ट या आपके पास के सैलून वाले आपको हाइड्रा फेशियल लेने के लिए सजेस्ट करते हैं जिसका मूल्य लगभग 6000 रुपए है जो कि काफी महंगा है।
आज हम आपको घर में हाइड्रा फेशियल का तरीका बताएंगे और आपको ये पार्लर फेशियल से 20 गुना ज़्यादा ग्लो देगा।
तो इस फेशियल के चार स्टेप्स है -
1. क्लींजिंग - दो चम्मच दूध और एक चम्मच ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाएं और अपने फेस पर किसी कॉटन की मदद से अच्छे से लगा लें।
2. एक्सफोलिएशन - एक चम्मच बेसन को पानी से मिला के अपने चेहरे पर 1 से 2 मिनट तक मसाज करते हुए लगाना है और उसे सूखने नही देना है और फिर पानी से धो लेना है।
3. मसाज क्रीम- दो चम्मच चुकंदर के जूस को एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच ग्लिसरीन में मिलाकर एक पेस्ट बना लें और अच्छे से अपने चहरे पर इस पेस्ट को मसाज करते हुए लगाएं और फिर पानी से धो लें।
4. मास्क- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1-2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अच्छे से अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धोले।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen