अब घर पर करें हाइड्रा फेशियल और लाएं अपने चेहरे का ग्लो वापस।


Now do Hydra facials at home and bring back your face

आजकल दुनिया में हाइड्रा फेशियल काफी कमाल कर रहा है जिसका मेन इंग्रेडिएंट है हाइलेरोनिक्स एसिड जो कि ये दावा करता है कि आपकी स्किन पर 72 घंटे तक मॉइश्चर को लॉक कर सकता है और स्किन की यूथफुलनेस को बरकरार करता है। अगर आपकी स्किन पर डार्क सर्कल, अन इवन टोन आने लगा है तो आपके डर्मेटोलॉजिस्ट या आपके पास के सैलून वाले आपको हाइड्रा फेशियल लेने के लिए सजेस्ट करते हैं जिसका मूल्य लगभग 6000 रुपए है जो कि काफी महंगा है।

आज हम आपको घर में हाइड्रा फेशियल का तरीका बताएंगे और आपको ये पार्लर फेशियल से 20 गुना ज़्यादा ग्लो देगा।

 तो इस फेशियल के चार स्टेप्स है -

1. क्लींजिंग - दो चम्मच दूध और एक चम्मच ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाएं और अपने फेस पर किसी कॉटन की मदद से अच्छे से लगा लें।

2. एक्सफोलिएशन - एक चम्मच बेसन को पानी से मिला के अपने चेहरे पर 1 से 2 मिनट तक मसाज करते हुए लगाना है और उसे सूखने नही देना है और फिर पानी से धो लेना है।

3. मसाज क्रीम- दो चम्मच चुकंदर के जूस को एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच ग्लिसरीन में मिलाकर एक पेस्ट बना लें और अच्छे से अपने चहरे पर इस पेस्ट को मसाज करते हुए लगाएं और फिर पानी से धो लें।

4. मास्क- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1-2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अच्छे से अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धोले।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen