रात का स्किन केयर रूटीन


Night skin care routine

हमारी व्यस्त जिंदगी में स्किन औऱ बालों का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। और इतनी तनाव भरी जिंदगी में अपने स्क्रीन का ख्याल रखना भूल जाता है तो आइए कुछ ऐसे तरीके जानता है जिससे हम अपने स्किन का ख्याल रख सकते हैं।

 

फेस वॉश

रात को सोने से पहले फेस वॉश करना ना भूले पूरे दिन हमारा चेहरा प्रदूषण धूल मिट्टी यह सब सहता है। तो दिन भर की गंदगी हमारे चेहरे पर रह जाती है इसलिए सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर सोए इससे हमारे चेहरे पर कील मुंहासे नहीं होते।

 

. सीरम

रात को सोने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूले। जितना अपनी स्किन को साफ रखना जरूरी है उतना ही उसे मॉइश्चराइज करना भी जरूरी है। इससे आपकी त्वचा रूखी और बेजान नहीं होती।

 

. एलोवेरा जेल

अगर आपके चेहरे पर कोई क्रीम सूट नहीं करती तो आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं इससे आपके स्किन को अलग ही चमक मिलता है। इस से मसाज करने से आपके चेहरे में ब्लड सरकुलेशन भी बढ़ता है।

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen