नेचुरल ब्लीच


Natural Bleach

गोरा रंग किसे नहीं पसंद है लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि महेंग प्रोडक्ट्स खरीदा जाए घर में किचन के इनग्रेडिएंट्स से भी आप अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बना सकते हैं। आपको चाहिए एक आलू, एक छोटा टमाटर, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चने का बेसन और एक चम्मच गुलाब जल। सबसे पहले आलू को कद्दू करके उसका रस निकालकर अलग रख लें। टमाटर को कद्दू करके उसका रस निकाल लें। आलू, टमाटर का रस, बेसन, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिला ले । इस पेस्ट की मोटी मोटी 2-3 लेयर फेस पर, गर्दन पर और जहां भी चाहें लगा सकते हैं। जब पैक सुख जाए तब इसे धो ले। इसके लगातार प्रयोग से आपकी स्किन का रंग साफ होगा और चेहरे पर चमक आएगा आएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen