मूंग दाल का चिला खाने में और बनाने में काफी आसान है। यह बच्चे और बड़ों दोनों को काफी पसंद आता है।
आवश्यक सामग्री:
- मूंग दाल: २०० ग्राम
- पनीर : ४-५ टुकड़े ( कटा हुआ)
- पनीर (क्रश किया, चाट मसाला डला हुआ)
- शिमला मिर्च : १ बारीक कटा हुआ
- प्याज: १ बारीक कटा हुआ
- काजू: २-४ टुकड़े
- नमक: स्वादानुसार
- तेल: तलने के लिए
मूंग दाल बनाने की विधि:
- मूंग दाल को रात में भिगोकर रखे |
- फिर भीगी हुयी मूंग दाल को सुबह मिक्सर में ग्राइंड कर ले|
- अब उस मिश्रण में नमक डाल ले|
- फिर इसेमें पानी मिलाकर इसका घोल बना ले पर यह ज्यादा पतला ना हो ।
- अब तवा गर्म करे और उस पर तेल डाल के चारो तरफ अच्छे से फैला ले|
- फिर उस तवे यह घोल डाल के फैला ले और उसमें पनीर, काजू , शिमला मिर्च, प्याज डाल कर दोनों तरफ से भूरा होने तक सेक ले।
- अब इसका आनंद सॉस या चटनी से ले।
आलू पत्तागोभी की सब्जी
पनीर भुर्जी
केले की सब्जी
गोभी कोरमा
अंडे की सब्जी
प्याज करेले की सब्जी
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
दम गोभी
Add DM to Home Screen