आवश्यक सामग्री:
- मसूर दाल : १ बड़ा कप
- उबले आलू: १-२
- बारीक कटा हुआ प्याज: १ बड़ा
- बारीक कटी हुई हरी मिर्च:२-३
- बारीक कसी हुई अदरक :१/२ चम्मच
- धनिया पाउडर: १/२ चम्मच
- नमक: स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर:१/२ चम्मच
- बारीक कटा हुआ हरा धनिया:१ चम्मच
- चाट मसाला :१/२ चम्मच
- तेल: सकने के लिए
बनाने की विधि:
- सबसे पहले मसूर की दाल को 30 मिनट तक भिगो कर रखें उसके बाद इसे उबाल ले ध्यान रखें उबलते वक्त ज्यादा मात्रा में उसमें पानी ना डालें।
- उबलने के बाद दाल को अच्छी तरह मसल ले और उसमे उबले हुए आलू को छीलकर और मसल कर डाल दे ।
- एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें कटा हुआ प्याज डालकर उसे भून लें। उसके बाद उसमें कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डालकर उसे कुछ वक्त और भून ले ।
- अब इसमें दाल और आलू का बनाया हुआ मिश्रण डाल के उसमें लाल मिर्च पाउडर चाट मसाला नमक धनिया पाउडर डाल के उसे अच्छी तरह से मिला ले।
- 1 से 2 मिनट तक पकाने के बाद इसे गैस से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दे।
- मिश्रण ठंडा होने के बाद उसके छोटे-छोटे गोलाकर कबाब बना ले।
- नॉन स्टिक पैन को गर्म करके उसमें तेल लगाए और बनाए हुए कबाब को दोनो तरफ़ से सुनहरा होने तक सेक ले।
- फिर कबाब का आनंद चटनी या फिर सॉस के साथ ले।