मखनी पास्ता


Makhni Pasta

सामग्री:

  • पास्ता - 2 कप
  • मक्खन - 50 ग्राम
  • दूध - 1 कप
  • कॉर्न फ्लोर - 1 चम्मच 
  • प्याज - 1 बड़ा
  • लहसुन - 6 कली
  • टमाटर - 2 बड़े
  • सूखी लाल मिर्च - 2
  • काली मिर्च पाउडर - ½ चम्मच
  • ओरिगेनो - ½ चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार

विधि:

  • पास्ता उबाल लें।
  • पैन में आधा चम्मच मक्खन डालें।
  • सूखी लाल मिर्च, कटे हुए प्याज, लहसुन और टमाटर डालकर हल्के से गुलाबी रंग होने तक फ्राई करें। 
  • फिर इस मिक्सचर को मिक्सी में पीसकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • अब पैन में बचे हुए मक्खन को गर्म कर कॉर्न फ्लोर डालकर चलाएं और मिक्सचर को भी डाल दें।
  • दूध डालें और इसके साथ ही पास्ता भी डालें। सबको अच्छे से मिलाएं।
  • काली मिर्च, ऑरिगेनो और स्वादानुसार नमक मिलाएं।

गरमागरम यम्मी मखनी पास्ता तैयार है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen