घर पर रखी सामग्री से ऐसे बनाएं ऑर्गेनिक ऑयल, पाएं बालों का खोया वॉल्यूम वापस


Make organic oil with home kept at home, get lost volume of hair back

लंबे घने बाल तो हर महिला का ख़्वाब होता है लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफ स्टाइल व महँगे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बालों का झड़ना आम बात हो गयी है। 

फिर भी कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या को कुछ कम किया जा सकता है। आज के इस ब्यूटी टिप्स में हम आपको बतायेंगे घर पर बने आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के बारे में जिसे 30 दिन तक इस्तेमाल करने पर आपको फर्क नज़र आने लगेगा। 

तेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

घर पर यह आयुर्वेदिक तेल बनाने के लिए आपको चाहिए है- प्याज़, करी पत्ता, व नारियल या सरसों का तेल। 

तेल बनाने की विधि

1- सबसे पहले प्याज़ व करी पत्ते को काटे। 

2- इन्हें मिलाकर अच्छे से पीस लें। 

3- फिर इस पेस्ट को नारियल तेल या सरसों तेल में मिलाएं व धीमी आंच पर पकायें। 

4- 10 मिनट बाद आँच बंद कर दें। तेल ठंडा होने पर छानकर एक बोतल में भर लें। 

इस तेल को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपके बालों का वॉल्यूम लौट आएगा व बाल झड़ने भी कम होंगे। 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen