लंबे घने बाल तो हर महिला का ख़्वाब होता है लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफ स्टाइल व महँगे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बालों का झड़ना आम बात हो गयी है।
फिर भी कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या को कुछ कम किया जा सकता है। आज के इस ब्यूटी टिप्स में हम आपको बतायेंगे घर पर बने आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के बारे में जिसे 30 दिन तक इस्तेमाल करने पर आपको फर्क नज़र आने लगेगा।
तेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
घर पर यह आयुर्वेदिक तेल बनाने के लिए आपको चाहिए है- प्याज़, करी पत्ता, व नारियल या सरसों का तेल।
तेल बनाने की विधि-
1- सबसे पहले प्याज़ व करी पत्ते को काटे।
2- इन्हें मिलाकर अच्छे से पीस लें।
3- फिर इस पेस्ट को नारियल तेल या सरसों तेल में मिलाएं व धीमी आंच पर पकायें।
4- 10 मिनट बाद आँच बंद कर दें। तेल ठंडा होने पर छानकर एक बोतल में भर लें।
इस तेल को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपके बालों का वॉल्यूम लौट आएगा व बाल झड़ने भी कम होंगे।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen