घर की इन चीज़ों से बालों को बनाएं चमकदार


Make hair shiny with these things of the house

बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप घर पर रखी ही कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये रेमेडीज आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित होंगी, साथ ही आपके बालों को चमकदार व मुलायम बनाएंगी। 

  • शहद व ऑलिव ऑयल का मिश्रण-     

इसे बनाने के लिए 2 स्पून शहद में 4 स्पून ऑलिव ऑयल को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इसको अपने बालों में जड़ों से सिरे तक लगाएँ। 20-25 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। 

  • केला व शिया बटर का पेस्ट-

एक पके केले को मैश करके उसमें शिया बटर मिलाएँ। अब इस मिक्सचर को बालों पर लगाएं। 10-15 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। केले में सिलीका मौजूद होता है जो बालों के लिए कंडीशनिंग एजेंट का काम करता है। बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करें। 

  • कोकोनट ऑयल व एलोवेरा जेल का मिक्सचर-

2 स्पून नारियल के तेल में 4 स्पून एलोवेरा जेल को मिक्स करें। इस मिश्रण को बालों पर सिरे से जड़ों तक लगाएँ। इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धोलें । 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen