IIT से मिली नौकरी छोड़ी, कपड़े धोने की कंपनी से बना लिया 100 करोड़ का टर्नओवर


Left a job from IIT, a 100 million turnover made from a laundry company

2008 में आईआईटी से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद एक बड़ी कंपनी में एक करोड़ के पैकेज पर नौकरी शुरू की. अरुणब ने 2016 में अपनी करोड़ रुपये की नौकरी छोड़ी और 2017 में Uclean की स्थापना की. यह एक ड्राइक्लीनिंग कंपनी है. उन्होंने बताया कि होटल में नौकरी करते वक्त उन्हें समझ आया कि लोग कपड़ों के ठीक से साफ न होने की काफी शिकायत करते हैं.शुरुआत में उन्हें लाख रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और केवल 6 साल के अंदर यूक्लीन 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर चुकी है. इसके 93 शहरों में 323 स्टोर हैं.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen