2008 में आईआईटी से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद एक बड़ी कंपनी में एक करोड़ के पैकेज पर नौकरी शुरू की. अरुणब ने 2016 में अपनी करोड़ रुपये की नौकरी छोड़ी और 2017 में Uclean की स्थापना की. यह एक ड्राइक्लीनिंग कंपनी है. उन्होंने बताया कि होटल में नौकरी करते वक्त उन्हें समझ आया कि लोग कपड़ों के ठीक से साफ न होने की काफी शिकायत करते हैं.शुरुआत में उन्हें लाख रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और केवल 6 साल के अंदर यूक्लीन 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर चुकी है. इसके 93 शहरों में 323 स्टोर हैं.
IIT से मिली नौकरी छोड़ी, कपड़े धोने की कंपनी से बना लिया 100 करोड़ का टर्नओवर
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen