उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साधारण मध्यवर्ती परिवार में जन्मी चंदा सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई मेरठ के सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से प्राप्त की। पढ़ाई में एवरेज चंदा स्कूल में होने वाले म्यूजिक, डांस, ड्रामा, स्पोर्ट्स जैसी हर एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी में हमेशा अव्वल आती थी। बस क्लास में फर्स्ट आने में ही उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। 1998 में 12वीं के बाद चंदा ग्रेजुएट करने के लिए दिल्ली के आईपी कॉलेज में एडमिशन लिया। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद चंदा पुणे के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया में पढ़ने चली गईं। चंदा को मुंबई की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी इनकंपस इवेंट्स नौकरी मिली। 2003 में 12 हजार रुपए से नौकरी की शुरुआत हुई थी, लेकिन 16 साल नौकरी करने के बाद 2019 में जब छोड़ी तो चार लाख महीना कमा रही थीं। चंदा ने नौकरी इसलिए छोड़ी क्योंकि इन्हें इस नौकरी में वो चैलेंज नहीं मिल रहा था, जिसकी उन्हें तलाश थी। इसके बाद चंदा ने एक टीम बनाई जिसमें 12 लोग शामिल हुए, कंपनी के पास अपना कोई ऑफिस नहीं था, मुंबई और दिल्ली के कैफों में बैठकर टीम काम करती। तीन साल के अंदर XP&D ने कनाडा, मॉलदीव और मिलान में एशियन पेंट्स के कुछ इंटरनेशनल इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। शुरुआती 11 महीनों का ही टर्नओवर 60 करोड़ का रहा, चंदा को उम्मीद है कि 2022 के अंत तक कंपनी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
45 लाख रुपए से ज्यादा सालाना पैकेज की नौकरी छोड़, खड़ी की 100 करोड़ रुपए की कंपनी।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen