जानिए स्पेस से कैसा दिखता है राम मंदिर, इसरो ने दिखाई तस्वीर


Know what Ram temple looks from space, ISRO showed a picture

इसरो ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले रविवार को स्पेस से ली गई अयोध्या की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ में बना राम जन्म भूमि स्थल देखा जा सकता है। तस्वीरों में मंदिर के अलावा सरयू नदी, दशरथ महल और अयोध्या रेलवे स्टेशन भी साफ नजर आ रहा है। निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरों लगभग एक महीने पहले 16 दिसंबर 2023 को खींची गई थी। स्पेस में भारत में 50 से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं। ISRO की हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट स्पेस एजेंसी ने इन तस्वीरों को साफ किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen