जिन लोगों की स्किन ऑयली हो, वे कीवी का फेस पैक लगा कर चेहरे को चमकदार बना सकते हैं। कीवी सेहत के लिए तो फायेदेमंद होती ही है बल्कि यह स्किन को भी नचुरल ग्लो देती है। इसमें मौजूद विटामिन सी और फाइबर स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं व एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करते हैं। आज की इस ब्यूटी टिप में हम आपको बताएंगे कीवी और नींबू से बने फेस मास्क के बारे में। आइये जाने-
सामग्री:
- एक कीवी और एक नींबू।
फेस मास्क बनाने की विधि:
- कीवी का पल्प निकालें।
- अब इसमें एक टेबल स्पून नींबू का रस मिलाएं।
- अब इन दोनों सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
- 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन बेदाग और निखर जायेगी और आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को भी रिमूव हो जायेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen