बस ये तीन चीज़ें अपने शैंपू में मिलाएं और पाएं दुगुने मज़बूत बाल


Just mix these three things in your shampoo and get twice the strong hair

बाल झड़ने की समस्याएं तो आजकल सभी को होने लगी है। इसके कई कारण हैं जैसे कि प्रदूषण, स्ट्रेस, हार्मोनल प्रोब्लम, केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल, हार्ड वाटर इत्यादि।

आज हम आपको केवल तीन चीज़ों को अपने शैंपू में मिला के लगाने की टिप बताएंगे जिससे आपके बालों का झड़ना भी बंद होगा और नए बाल भी उगने लगेंगे।

इसके लिए–

  • अच्छे से साफ की हुई 25 से 30 करी पत्ते, 2 चम्मच चावल और 2 चम्मच मेथी दाना को गरम पानी में आधे घंटे के लिए ढक कर छोड़ दें।
  • अब आधे घंटे बाद इसको मिक्सी में पीस लें और फिर अच्छे से छान लें।
  • अब इस मिक्सचर में अपने पसंद का शैंपू डाल दें और अपने बालों पर लगा के शैम्पू कर लें।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen