मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे के लिए काफी अच्छी होती है लेकिन अगर हम केवल मुल्तानी मिट्टी ही अपने चेहरे पर लगाएंगे तो हमारा चेहरा काफ़ी खिचा- खिचा और रूखा लगने लगता है इसलिए, आज हम आपके लिए एक शानदार टिप लाए हैं। ये चीज मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाने पर आपका चेहरा चांद जैसा हसीन बना दिखेगा
इसके लिए आपको चाहिए–
- एक मिक्सी के जार में आधा कटा और छिला आलू, आधा टमाटर, ¼ नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही डालकर अच्छे से पीस लें।
- अब इसे छान लें और इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच बेसन मिला लें।
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुलाब जल से धो लें।
- आप देखेंगे कि आपका चेहरा काफ़ी साफ़ और मॉइश्चराइज हो गया है।
इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार ज़रूर करें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen