मुल्तानी मिट्टी में बस ये तीन चीज़ें मिलाएं और पाएं निखरा और बेदाग चेहरा


Just mix these three things in multani mitti and get enhanced and shocked face

मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे के लिए काफी अच्छी होती है लेकिन अगर हम केवल मुल्तानी मिट्टी ही अपने चेहरे पर लगाएंगे तो हमारा चेहरा काफ़ी खिचा- खिचा और रूखा लगने लगता है इसलिए, आज हम आपके लिए एक शानदार टिप लाए हैं। ये चीज मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाने पर आपका चेहरा  चांद जैसा हसीन बना दिखेगा

इसके लिए आपको चाहिए–

  • एक मिक्सी के जार में आधा कटा और छिला आलू, आधा टमाटर, ¼ नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही डालकर अच्छे से पीस लें।
  • अब इसे छान लें और इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच बेसन मिला लें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुलाब जल से धो लें।
  • आप देखेंगे कि आपका चेहरा काफ़ी साफ़ और मॉइश्चराइज हो गया है।

इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार ज़रूर करें।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen