झड़ते हुए बालों से तो हम सभी परेशान हैं और इसके लिए हम न जाने कितने प्रोडक्ट्स और तकनीक अपना लेते हैं लेकिन फायदा कुछ नही होता।
आज हम एक ऐसी शानदार टिप बताएंगे जिससे आपके बालों का झड़ना भी रुकेगा और वॉल्यूम भी बढ़ेगा।
इसके लिए आपको चाहिए–
- दो ग्लास पानी में दो चम्मच अलसी के बीज डाल के इतना पकाए कि वो एक ग्लास पानी जितना ही रह जाए।
- गरम गरम ही अब इसे छान लें।
- ठंडा होने पर ये जेल जैसा लगने लगेगा।
- इस जेल को अपने बालों कि जड़ों से लेकर बालों कि लम्बाई तक अच्छी तरह लगाना है।
- अब तकरीबन 30 से 40 मिनट बाद शैंपू कर लें।
ये एक हेयर मास्क की तरह काम करेगा और आपको फर्स्ट एप्लीकेशन से ही अपने बालों में जान और झड़ना बंद होना दिखने लगेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen