बस एक चीज़ से बालों का वॉल्यूम बढ़ाए


Just increase hair volume with one thing

झड़ते हुए बालों से तो हम सभी परेशान हैं और इसके लिए हम न जाने कितने प्रोडक्ट्स और तकनीक अपना लेते हैं लेकिन फायदा कुछ नही होता।

आज हम एक ऐसी शानदार टिप बताएंगे जिससे आपके बालों का झड़ना भी रुकेगा और वॉल्यूम भी बढ़ेगा।

इसके लिए आपको चाहिए–

  • दो ग्लास पानी में दो चम्मच अलसी के बीज डाल के इतना पकाए कि वो एक ग्लास पानी जितना ही रह जाए।
  • गरम गरम ही अब इसे छान लें।
  • ठंडा होने पर ये जेल जैसा लगने लगेगा।
  • इस जेल को अपने बालों कि जड़ों से लेकर बालों कि लम्बाई तक अच्छी तरह लगाना है।
  • अब तकरीबन 30 से 40 मिनट बाद शैंपू कर लें।

ये एक हेयर मास्क की तरह काम करेगा और आपको फर्स्ट एप्लीकेशन से ही अपने बालों में जान और झड़ना बंद होना दिखने लगेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen