आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर अपने चेहरे की देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिससे कभी-कभी चेहरे पर हो रहे छोटे-मोटे दाग धब्बों को अनदेखा कर देते हैं। यही आगे चलकर फिर चेहरे को इस तरीके से पकड़ लेते हैं कि जाने का नाम ही नहीं लेते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं, एक ऐसे फेस पैक के बारे में जिसे तैयार करना बहुत ही आसान है और आप बहुत कम समय में इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
बेसन व दही -
1- सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें।
2- अब इसमें दो चम्मच दही मिला लें।
3- बेसन और दही को अच्छे से मिक्स करके इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
4- 15 मिनट इसे अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें और उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।
5- हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।