धूप से चेहरा काला पड़ रहा है तो इन दो चीजों को मिलाकर लगाएं


If the face is turning black from the sun, then mix these two things and apply

धूप से हो रहे कालेपन को हटाने के लिए आप शहद और नींबू के रस से बना यह फेस पैक अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे पर हो रहे कालेपन को दूर करेगा और आपको ग्लोइंग और हेल्दी स्किन देने में मदद करेगा। 

शहद हमारी स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है, तथा नींबू का रस हमारे चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करता है।

शहद तथा नींबू के रस के इस फेसपैक को बनाने का तरीका -

1- एक नींबू का रस निकाल ले।

2- इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।

3- इस दोनों को मिक्स करके पैक बना लें और अपने चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरीके से लगा ले।

4- अब इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगा हुआ छोड़ दे।

5- फेस पैक सूख जाने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

6- ऐसा एक हफ्ते तक प्रतिदिन करें।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen