धूप से हो रहे कालेपन को हटाने के लिए आप शहद और नींबू के रस से बना यह फेस पैक अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे पर हो रहे कालेपन को दूर करेगा और आपको ग्लोइंग और हेल्दी स्किन देने में मदद करेगा।
शहद हमारी स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है, तथा नींबू का रस हमारे चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करता है।
शहद तथा नींबू के रस के इस फेसपैक को बनाने का तरीका -
1- एक नींबू का रस निकाल ले।
2- इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
3- इस दोनों को मिक्स करके पैक बना लें और अपने चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरीके से लगा ले।
4- अब इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगा हुआ छोड़ दे।
5- फेस पैक सूख जाने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
6- ऐसा एक हफ्ते तक प्रतिदिन करें।