जब हमारी त्वचा रूखी होने लगती है तब हम इसकी देखभाल करने के लिए क्रीम एवं मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते है परंतु कभी कभी उनसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है| तो हम उनकी जगह घरेलू नुस्खों को आजमा सकते है।
१. पपीता फेस पैक:
पपीता सेहत के लिए काफी अच्छा होता है, इसके फल, बीज, गूदे का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें मॉइस्चराइजर के गुण होते है और यह रूखेपन को कम करने में मदद करता है। पपीते के छिलके में शहद लगाकर लगने से आपकी त्वचा की नमी बनी रहती है ।
२. एवोकाडो और शहद :
एवोकाडो और शहद को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर कम से कम १०-१५ मिनट तक लगाकर रखें उसके बाद उसे धो ले।
एवोकाडो और शहद आपकी त्वचा में नमी और निखार को बढाता है ।
३. केले और शहद का फेस पैक:
केले और शहद को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं और १०-१५ मिनट बाद धो लें।
केला त्वचा को जरूरी पोषक तत्व, नमी व निखार देने में सहायक है। यह त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में भी मदद कर सकता है और शहद से चेहरे की नमी बनी रहती हैं।
४. दूध और शहद:
दूध और शहद को मिलाकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर १०-१५ मिनट के बाद उसे धो ले।
दूध आपके चेहरे पर के दाग और धब्बे साफ करने में मदद करता है।