ठंडी ऐसे तो काफी लुभावनी होती है परंतु उसका त्वचा पर असर गलत भी हो सकता है । अगर हमने वक्त रहते ध्यान नहीं दिया तो उसका हर्जाना हमारी त्वचा को भुगतना पड़ सकता है। तो आइए एसी तरीके को जाने जो आपकी त्वचा को मुलायम रखने में मददगार साबित हो।
१. ठंडी आते ही अपना फेस वाश, क्लींजर बदल दे और ऐसा फेस वाश का इस्तेमाल करे जो आपकी त्वचा की नमी ना चुराए।
२. चेहरे पर मॉइश्चराइजर दिन में दो से तीन बार लगाएं। नहाने के तुरंत बाद बॉडी लोशन लगाएं ताकि आपकी त्वचा रूखी ना हो।
३. सुसाइड सर्दियों में शुरुआत से ही होंटो का ख्याल रखें यह सबसे पहले नमी देते हैं।
४. ठंडी में प्यास भले ही कम लगे परंतु हमें पानी पीते रहना चाहिए इससे हमारी त्वचा डिहाइड्रेट नहीं होती। पानी पीते रहना आपके स्किन, बालों के लिए अच्छा होता है।
५. आप ठंडी में अच्छे शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके चेहरे को नमी प्रदान करें।