बालों की मजबूती के लिए उनकी अच्छी देखभाल होना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपको किसी सैलून में जाकर बहुत सारे पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है आप अपने बालों की देखभाल अपने घर पर भी कर सकते हैं। तो आइए ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे मे हम जानते हैं।
१. अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो आप इनमें शहद लगा सकते हैं इससे रूखे बालों में नमी आ जाती है। शहद लगाकर उसे अच्छी तरह से धो लें।
२. अगर आपको बाल बढ़ाने में दिक्कत आ रही है तो आप प्याज बांटकर उसे अपने बालों में लगाएं और 10 से 15 मिनट तक रहने दे उसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से शैंपू से धो ले। प्याज में सल्फर होता है जो आपके बालों को बढ़ाने में आपकी सहायता करता है।
३. अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं तो आप चुकंदर का इस्तेमाल करें। चुकंदर में प्रोटीन और विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है जिससे आपके बालों की पकड़ बहुत मजबूत हो जाती है और वह झड़ना कम कर देते हैं।
४. अगर आपके बालों मैं बहुत ज्यादा रूसी है तो आप बेकिंग सोडा लगाए इससे रूसी कम होती है ।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen