डार्क सर्कल्स यह इस तनाव भरी जिंदगी में बहुत बड़ी समस्या है, जिसे हटाना बेहद मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। तो आइए जानते है डार्क सर्कल्स हटाने का सही तरीका।
१ . टमाटर और नींबू :
टमाटर और नींबू का रस ना केवल डार्क सर्कल्स हटाने में मदद करता है बल्कि त्वचा को कोमल भी बनाता है। टमाटर नींबू का रस एक साथ मिक्स करके 10 मिनट के लिए जहां डार्क सर्कल्स है वहां लगाएं 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें ऐसा ही हफ्ते में दो से तीन बार करें आपको फर्क दिखेगा।
२. आलू का रस:
आलू का रस डार्क सर्कल्सी काम करने में बहुत मददगार साबित होता है। आलू को कद्दूकस करके जितना हो सके उसका रस निकाल लीजिए अब रुई को उसने डुबोकर अपनी आंखों पर रखिए 10 से 15 मिनट बाद आंखें धो लीजिए। ऐसा हफ्ते में दो से चार बार करने पर आपको फर्क जरूर दिखेगा।
३.टी बैग:
टी बैग भी आंख के नीच के डार्क सर्कल्स दूर करने में बहुत मददगार साबित होता है। टी बैग को फ्रिज के अंदर रख कर ठंडा कर लीजिए और फिर उसे आंख पर रखे इसे आंखो को आराम मिलता और डार्क सर्कल्स भी दूर होता है ।