होठों का कालापन दूर करना कौन नहीं चाहता। सभी लोग चाहते है वो महिला हो या पुरुष अपने होठों को मुलायम और गुलाबी देखना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं होंठो को गुलाबी करने के उपाय।
१. नारियल का तेल:
नारियल का तेल लिप बाम की तरह यूज करें दिन में दो बार होंठो पर लगाएं।
रात में सोने से पहले भी इसे होठों पर लगाएं।
नारियल के तेल में फैटी एसिड होता है जो आपके होठों को स्वस्थ और गुलाबी रखने में मदद करता है।
२. बादाम तेल:
एक या दो बूंद बादाम का तेल लेकर होठों पर उसकी मसाज करें और रात में तो होठों पर बादाम तेल लगाकर छोड़ दें।
बादाम तेल में एमोलिएंट गुण होते है जो त्वचा को मुलायम बनाने में काफी मददगार साबित होता है।
३.नींबू और शहद:
नींबू शहद को एक साथ मिक्स करके उसको अपने काले पड़े हुए होठों पर लगाएं इससे मसाज करें।
इस मिश्रण को एक से आधे घंटे के लिए ऐसे ही अपने होठों पर छोड़ दें।
नींबू कालापन दूर करने में एवं आपकी होंठो के त्वचा की मुलायम बनाए रखने में मदद करता है।
 
                        
                        
                        
                         सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
 सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल कैसे करे चेहरे की देखभाल
 कैसे करे चेहरे की देखभाल खूबसूरत बालों के राज
 खूबसूरत बालों के राज डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
 डार्क सर्कल्स को केसे हटाए ट्रेंडी साड़ियां
 ट्रेंडी साड़ियां होंठों का मेकअप कैसे करें
 होंठों का मेकअप कैसे करें नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
 नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
 चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार Add DM to Home Screen
    Add DM to Home Screen