चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार


How to make your face glow

बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे की रंगत व निखार हम खोने लगते है। हम अपने चेहरे के निखार को कुछ घरेलू उपाय की मदद से बचा सकते हैं….

१. शहद:
शहद  आपके चेहरे पर निखार लाने में कारगर साबित होता है।नींबू और जैतून का तेल शहद में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं इससे आपके चेहरे पर अलग ही तरह का निखार दिखाई देगा।

२. एलोवेरा:
एलोवेरा जेल हमेशा ही चेहरे और बालों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद इसे धो लें । यही उपाय रोज करने से आपके चेहरे पर हुए दाग धब्बे कम हो जाएंगे और आपका चेहरा चमक उठेगा।

३. नींबू का रस:
नींबू का रस चेहरे को ब्लीचिंग करने में काफी कारगर साबित होता है इसमें विटामिन सी की मात्रा काफी अधिक होती है । आपके चेहरे पर जो काले दाग धब्बे हैं उन्हें खत्म करने में यह काफी मददगार साबित होता है। नींबू का रस अच्छी तरह से अपने चेहरे पर लगा ले और कुछ वक्त बाद चेहरे को धो दें । इससे आपके चेहरे पर अलग ही निखार आ जाएगा।

४. दही :
इसमें लैक्टिक एसिड बहुत मात्रा में होता है तो यह हो आपके चेहरे पर के दाग धब्बे साफ करने में मददगार साबित हो सकता है। दही, नींबू, दलिया उन्हें एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ वक्त बाद चेहरा धो लें ऐसा रोज करने पर आपको खुद अपने चेहरे पर फर्क दिखेगा।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen