रियल एस्टेट ब्रोकिंग सेक्टर में काम कर रही कंपनी Homesfy ने ज्ञानेश भाटावडेकर के नेतृत्व में ताजा फंडिंग ग्राउंड में 9 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में अर्ली-स्टेज ग्रोथ इन्वेस्टर्स गिरीश गुलाटी, नेहा इदनानी, योगेश बागरिया और अमित बागरिया की भागीदारी देखी गयी। Homesfy के को-फाउंडर ओर सीईओ आशीष कुकरेजा ने बताया कि ताजा फंडिंग का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य और ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए होगा।
Homesfy ने हासिल की 9 करोड रुपए की फंडिंग।
