अपर लिप्स के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय


Home remedies to remove unwanted hair of upper lips

आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुस्खे जिनसे आप अपर लिप्स के बालों को आसानी से हटा सकते हैं। 

  • बेसन और दूध का पेस्ट:

एक टेबल स्पून बेसन और दूध को मिलाकर इसका एक पेस्ट बनाये और अपर लिप्स के बालों पर लगा दें। सूख जाने पर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसको छुड़ायें। इससे अनचाहे बाल निकल जाते हैं। 

  • नींबू और चीनी: 

अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए नींबू और चीनी का घोल बनाएं। अब इसे अपर लिप्स पर लगाएँ। सूख जाने पर इसे स्क्रब करते हुए निकालें। इससे आसानी से अपर लिप्स के अनचाहे बाल हट जाते हैं। 

  • दूध और हल्दी:

बालों को नैचुरल तरीके से रिमूव करने में दूध और हल्दी सबसे पहले आता है। इसके लिए एक स्पून दूध में एक स्पून हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे होंठों के ऊपर के बालों पर लगाएँ। अच्छी तरह सूखने के बाद अंगुलियों को गीला कर स्क्रब करते हुए छुड़ाएं। 

 

 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen