अगर आप भी अपने चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाना चाहते हैं, तो एक बार टमाटर में चीनी डालकर इस तरीके से चेहरे पर लगाएं, इससे आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स निकल जाएगी और साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आएगा। तो आईए जानते हैं इसे लगाने का तरीका।
टमाटर तथा चीनी -
1- इसके लिए सबसे पहले एक टमाटर को काट लें।
2- अब कटे हुए टमाटर के एक टुकड़े के ऊपर चीनी डालें।
3- इसे हाथों से धीमे-धीमे अपने चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। ध्यान रखें कि ज्यादा रगड़ कर मसाज ना करें इससे आपकी स्किन पर रेसेज हो सकते हैं।
4- 5 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर मसाज करें।
5- उसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।
6- हफ्ते में दो बार ऐसा करें, चेहरे पर जमी हुई गंदगी भी साफ हो जाएगी और आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स निकल जायेंगे।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen