दोस्तों ऐक्ने की समस्या से लगभग सभी महिला या पुरुष परेशान हैं। पिंपल्स के बाद होने वाले ये निशान समय के साथ अगर नहीं ठीक होते हैं तो ताउम्र बने रह जाते हैं। ऐक्ने चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।
आज के ब्यूटी टिप्स में हम आपके चेहरे पर बने इन निशानो को ठीक करने के घरेलू उपाय बतायेंगे। इनके रोजाना इस्तेमाल से आप काफी हद तक ऐक्ने से निजात पा सकते हैं।
ये नुस्खे हैं-
1- संतरे के छिलके का पाउडर- संतरे के छिलके के पाउडर में शहद मिलाएँ व इसका पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को ऐक्ने वाली जगह पर लगाते हुए पूरे फेस पर लगाएँ। थोड़ी देर बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा कुछ दिन करें। ऐक्ने कम होने लगेंगे।
2- खीरा- खीरे को कद्दूकस की मदद से कस लें। इस पेस्ट को फ्रीजर में इसके आइस क्यूब बनाने को रखें। जब आइस क्यूब तैयार हो जाएं तब एक सूती कपड़े में लपेटकर इनको फेस पर लगाएँ। कुछ दिन में ऐक्ने से निजात पायी जा सकती है।
3- एलोविरा व प्याज़ के रस का मिश्रण- इसके लिए एलोविरा जेल व प्याज़ के रस को एक साथ मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में शहद मिलाकर इसका पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ और 15 मिनट बाद इसको धो कर साफ़ कर लें। कुछ समय बाद इस नुस्खे के इस्तेमाल से ऐक्ने कम होने लगेंगे।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen