महिला हो या पुरुष, बालों को लेकर सभी बहुत सेंसिटिव होते हैं। बालों से सभी को बहुत लागाव होता है। बढ़ते प्रदूषण व बेढंगे लाइफस्टाइल का असर बालों पर भी होता है। बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको रूखे बालों को सिल्की बनाने के घरेलू नुस्खे बतायेंगे। जिनके इस्तेमाल से आपके बाल कुछ हद तक सिल्की व सुंदर हो जायेंगे।
आइये बताते हैं आपको बालों को सिल्की बनाने के कुछ उपाय-
1- आप हफ्ते में एक बार बालों पर अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। बाल भी प्रोटीन से बने होते हैं। इसके पहले ही इस्तेमाल से आपको फर्क दिखने लगता है।
2- बालों पर नारियल तेल/ जैतून के तेल से मसाज करें।
3- एलोवेरा जेल से बालों पर मसाज करने से भी बालों को सिल्की बनाया जा सकता है।
4- नारियल तेल व बेसन से हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाने से भी बालों का रूखापन दूर होता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen