फटे होंठो के लिए घरेलू नुस्खे


Home remedies for crack lips

फटे होंठों की देखभाल के लिए काफी सारी चीजें घर में ही उपलब्ध होती है जो हमारे होठों को नमी प्रदान कर सकें। होंठ हमारे शरीर का काफी नाजुक हिस्सा होते हैं इसलिए उनका ध्यान रखना और आवश्यक हो जाता है।

१. नारियल का तेल:
अगर आपके होंठ फट रहे हैं तो आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके होठों पर नमी बनी रहेगी और वह फटना बंद हो जाएंगे।कभी-कभी होंठ फट के ऊपर घाव हो जाता है ऐसे में भी नारियल का तेल काफी मददगार साबित होता है।

२. शहद और वैसलीन:
शहद और वैसलीन दोनों को एक साथ मिलाकर आप अपने होठों पर लगा सकते हैं इन दोनों में ऐसे तत्व होते हैं जो आपके होठों की नमी और मुलायमता बनाए रखने में आपकी सहायता करते हैं।

३. एलोवेरा :
जब आपके होंठ फटने लगे तो एलोवेरा जेल भी काफी मददगार साबित होता है। इसमें शुगर अणु होता है जो आपके होठों की नमी को बनाए रखने में आपकी सहायता करता है।

४. शुगर स्क्रब :
चीनी ,जैतून का तेल और शहद मिलाकर अपने होठों पर लगाएं। इसे लगाने से आपके होठों पर जो रूखी त्वचा है उससे आपको छुटकारा मिलेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen